नई दिल्ली । जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल ने गुरूवार को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर नेशनल हाईवे-68 की स्थिति से अवगत करवाकर रिकारपेट करने तथा सांचोर शहर में ब्लैक स्पाॅट की जगह ब्रिज निर्माण की मांग रखी।
नेशनल हाईवे-68 की स्थिति से करवाया अवगत- सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान एनएचएआई के उच्चाधिकारियों को बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 निकलता हैं। जो कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांधव ब्रीज से गुजरात बोर्डर तक (259.300 किमी से 297.200 किमी) अर्थात् कुल लम्बाई 37.900 किमी हैं। जो कांडला से पठानकोट को जोड़ता हैं। इस हाईवे सड़क पर जगह-जगह पर बहुत गहरे खड्डे पड़े है, यह भी कह सकते है कि अब हाईवे पर खड्डे नहीं बल्कि खड्डों में हाईवे रह गया हैं। जिसका खामीयान संसदीय क्षेत्र के स्थानीय लोगों सहित गुजरात एवं पश्चिमी राजस्थान के लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। उक्त हाईवे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा रिकारपेट के अभाव में दिनोंदिन दिल दहलाने वाले हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
हाईवे रिकारपेट करने की रखी मांग – सांसद देवजी एम. पटेल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-68 बाड़मेर जिले के गांधव ब्रीज से गुजरात बोर्डर तक (कुल लम्बाई 37.900 किमी.) पुनः निर्माण (रिकारपेट) की जनहित में जल्द से जल्द स्वीकृति जारी करवाने की मांग रखी।
उच्चाधिकारियों ने रिकारपेट के लिए लगभग 35 करोड़ के टेण्डर आमन्त्रित करने के दिये निर्देश – सांसद पटेल की मांग पर एनएचएआई के उच्चाधिकारियों ने नेशनल हाईवे-68 के गांधव ब्रीज से गुजरात बोर्डर तक तत्काल रिकापेट हेतु विभागीय अधिकारियों को राशि लगभग 35 करोड़ रूपये के टेण्डर आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
सांचोर शहर में ब्लैक स्पॉट के स्थान पर ब्रीज निर्माण करवाया जायें – सांसद पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-68 सांचोर शहर की घनी आबादी के मध्य से निकलता हैं। उक्त हाईवे का सांचोर शहर में फोर लाईन का होने से बड़े एवं लम्बी दूरी के वाहन भी इसी रास्ते से गुजरते हैं जिससे शहर में पुरे दिन ट्राफिक जाम रहता है। उक्त हाईवे पर शहर की घनी आबादी के साथ-साथ बस स्टेण्ड, पुलिस थाना, कृषि मंडी, सब्जी मंडी, सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय स्थित है, जैसे- विद्युत विभाग, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग इत्यादि। जिससे शहर सहित आसपास के ग्रामीण लोगों का पुरे दिन आवागमन रहता है, जिससे लगभग प्रत्येक दिन हादसे होते रहते है। हाईवे शहर के बीच में होने से दिन-प्रतिदिन दुर्घटनाओं में वृद्वि हो रही है। इस हाईवे से मुख्य शहर से ही स्टेट सड़क निकलती है तथा नेशनल हाईवे-68 में क्रॉसिग भी सांचोर शहर के मध्य स्थित है। सांचोर-रानीवाडा चार रास्ता और पी0डब्लू0 डी0 चैराहा दो जगह ब्लैक स्पॉट (Black Spots) के रूप में चिन्हीत है। सांचोर शहर की इस मुख्य समस्या के समाधान हेतु ब्लैक स्पाॅट के स्थान ब्रीज निर्माण करवाना अतिआवश्यक हैं। एनएचएआई उच्चाधिकारियों ने जल्द ही सर्वे कर डीपीआर बनाकर कार्य करवाने के लिए आश्वस्त किया।