नईदिल्ली -जालौर-सिरोही क्षेत्रीय सांसद देवजी एम पटेल ने मंगलवार को लोकसभा शीतकालीन सत्र के दौरान किसानों को भारतमाला परियोजना में अवाप्ति भूमि का बाजार मूल्य के चार गुणा मुआवजा दिलवाने के मुद्दा उठाया। सांसद पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में बिल पारित कर किसानों को अवाप्ति कृषि भूमि का मार्केट मूल्य से चार गुणा मुआवजा दिलवाने के राज्य सरकार को निर्देश दिये गये थे। लेकिन राजस्थान में राज्य सरकार किसानों को भारतमाला में अवाप्त कृषि भूमि का मुआवजा नही दे रही हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री को निर्देशित के उपरांत भी किसानों को मुआवजा नही दिया जा रहा हैं।
उन्होंने संसद के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध कर किसानों को को भारतमाला परियोजना में अवाप्त कृषि भूमि का मार्केट वेल्यु के अनुसार मुआवजा दिलवाने के लिए राज्य सरकार को कमेटी गठन का आग्रह किया।