नई दिल्ली। जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल ने सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान जालोर में स्थित स्वर्णगिरी किले पर रोप-वे सहित दुर्ग के विकास का मुद्दा उठाया।
सांसद पटेल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दोरान पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी से प्रश्न करते हुए बताया कि जालोर जिले में स्थित स्वर्णगिरी किले में हजारों साल का ऐतिहासिक वैभव और वास्तुकला की सुन्दरता परिलक्षित होती है। यह किला अपने इतिहास एवं वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं। केन्द्र सरकार द्वारा 28 जून 2017 को किले के रोपवे एवं अन्य विकास कार्यो के लिए 8.82 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए थे। जिसमें 7 करोड़ रूपये रोपवे एवं शेष राशि पर्यटन सुविधा केंद्र, भूतल पार्किंग एवं सीढ़ियों की रैलिंग सहित स्वच्छ पेयजल तथा बैठने के लिए बेंच आदि पर व्यय किया जाना था। सांसद पटेल ने बताया कि राशि की स्वीकृति जारी होने के 18 माह में पुरा किया जाना था लेकिन उक्त अवधी बीत जाने के बाद भी यी कार्य प्रारंभ नही किया गया है। उन्होंने पर्यटन मंत्री से कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
सांसद पटेल के प्रश्न का उतर देते हुए पर्यटन मंत्री रेड्डी ने बताया कि जालोर का स्वर्णगिरी किला इतिहास और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने इस किले के विकास हेतु वर्ष 2017-18 में 8.82 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये थे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी है और परियोजना को स्वीकृति के 18 महीने के भीतर चालू कर पूर्ण किया जाना था। लेकिन दो बार टेंडर हो चुका है और कोई उत्तर नहीं मिले हैं। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा ही पूर्ण करवाया जाना हैं। उन्होंने इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।