जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन जब्त की है, करीब 2 किलो से ज्यादा इस हेरोइन को एक महिला अफ्रीकी देश कीनिया से लाई थी न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में इस ड्रग की जांच पड़ताल की जा रही है बताया जा रहा है कि इसमें करीब 2 करोड़ रुपये की हेरोइन को जयपुर में ही सप्लाई किया जाना था कस्टम विभाग के अधिकारी पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं
सूत्रों के अनुसार यह महिला शारजहां से आई थी और हेरोइन को कीनिया से लाई थी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह एयरपोर्ट पर महिला को शक के आधार पर पकड़ा था बाद में उसके लगेज की तलाशी ली गई महिला ने सूटकेस के अंदर हेरोइन को छिपा रखा था इस हेरोइन को सूटकेस में अंदर कई परतें बनाकर रखा गया था कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सूटकेस को कटर से काटकर इस हेरोइन को निकाला।