सांसद देवजी एम. पटेल ने सुनील बर्थवाल सचिव श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भारत सरकार -नई दिल्ली में मुलाकात कर दोनो जिला में 50 बेड वाले ईएसआई अस्पताल की स्थापना करने की मांग की ।
जालोर सिरोही के श्रमिको को स्वास्थय संबधित सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा /38013/29/2016 दिनांक 20.07.2016 को सम्पूर्ण जालोर जिले मे दिनांक 01.09.2016 से कर्मचारी राज्य बीमा निगम अधिनियम 1948 लागू कर दिया गया हैं। अतः श्रमिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम को वेतन के अंशदान 01.75 प्रतिशत दे रहे है तथा मालिको द्वारा 04.75 प्रतिशत अंशदान देना प्रारंभ कर दिया गया है। जालोर जिला में ईएसआई अस्पताल न होने के कारण श्रमिको को दुर्घटना, बीमारी व अन्य उपचार नही हो पा रहा है। इससे श्रमिको को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। सासंद ने क्हा- जालोर सिरोही जिला में श्रमिकों के लिए एक उदार और व्यापक सामाजिक सुरक्षा तंत्र का विकास करने की आवश्यकता है जिससे जिला मे श्रमिको को अच्छा कार्यस्थल मिल सके । यहॉ ईएसआई अस्पताल खुलने से राज्य सरकार के अधीन कार्यरत आंगनवाड़ी में कार्यरत कर्मचारी, संविदा कर्मी, मनरेगा कर्मियों सहित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर, होटल व पेट्रोल पम्प पर कार्यरत निम्न वेतनभोगी मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान होगा। सचिव श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भारत सरकार ने क्हा-शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करा अस्पताल खुलवाया जाएगा।