नई दिल्ली – परोपकारी एवं लोक कल्याणकारी कार्यो में गत 20 सालों से संलग्न ‘स्वजन’ (पंजीकृत संस्था) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के महादेव रोड पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
सांसद शिव कुमार उदास तथा देवजी एम पटेल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में भाग लेते हुए योग शिविर में आए लोगों को योग की महत्वता से अवगत कराते हुए बताया कि योग न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि सारे समाज का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने आगे कहा कि देश इस वर्ष आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम धाम से मना रहा है, इसके अतिरिक्त भारत ने विश्व को योग रूपी अमृत ज्ञान दिया है, ऐसे में इस वर्ष योग दिवस का महत्व और बढ़ जाता है । उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए आगे कहा कि हमें योगाभ्यास को दैनिक जीवन का नियमित हिस्सा बनाना चाहिए ताकि उसका पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल सके। और इस कार्यकम में व्यवसायी भारता राम देवासी और संघ के वरिष्ठ अधिकारी वेणु गोपाल मौजूद रहे
विदित हो कि लोक कल्याणकारी संस्था ‘स्वजन’ समय-समय पर जनहित कार्यों का नियमित रूप से आयोजन करती रही है। स्वजन के अध्यक्ष पाण्डुरंग कारबारी तथा समन्वयक तेजराम चौधरी, नेपाल सिंह एवं प्रवीण कुमार तथा स्वजन के अन्य पदाधिकारियों के सक्रिय सहयोग से योग शिविर का आयोजन पूरी तरह सफल रहा।