त्रिवेणी-नगर में सावन की हरियाली तीज को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले तीन प्रमुख तीज त्योहारों में से एक है हरियाली तीज हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है त्रिवेणी नगर विकास समिति मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सुनीता शालू सैनी ने बताया कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख समृद्धि कल्याण के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं यह त्यौहार सावन मास में आता है इस समय पूरा वातावरण हरियाली से भर होता है इसलिए इसका नाम हरियाली तीज पड़ा ।
द अर्थ आर्गेनाईजेशन प्रभारी डॉ. हेमलता शर्मा ने कहा की हरियाली तीज को सावन तीज छोटी तीज और मधुश्रव के नाम से भी जाना जाता है हरियाली तीज का त्योहार वही महत्व रखता है जो विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला करवा चौथ है हरियाली तीज का त्योहार देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनकी एकता को समर्पित है इस शुभ दिन पर भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था इसी कारण देवी पार्वती को ‘तीज माता’ भी कहा जाता है सावन माह में नया उमंग व प्रकृति का प्राकृतिक श्रृंगार वही सावन की रिमझिम बौछारों का आलम भी इस पर्व पर चार चांद लगा देते है। त्रिवेणी नगर सेन्ट्रल-पार्क में महिलाओं के लिये पुरुषों ने पेड़ों पर झूले लगाये। स्नेहा शर्मा , रचना खंडेलवाल , याशिका , कोमल शर्मा , जहान्वी सैनी , नीलू शर्मा , पूरी व लक्षमी आदि ने नव-विवाहिताओ व किशोरियों के संग ग्रुप में झूले झूलने का आनंद लिया। महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए बड़ो से आशीर्वाद लिया।