मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने भारत पब्लिक स्कूल, करतारपुरा में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं कोरोना वैक्सिनेशन शिविर का शुभारंभ किया
कैंप संयोजक दीनदयाल सैनी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कोरोना वैक्सिनेशन महाभियान के तहत 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों एवं 18+ के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की प्रथम द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाई गई। शिविर में कुल 285 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।*
*कैंप सहसंयोजक मनोज पिंगोलिया ने बताया कि कैंप में इंडस हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया साथ ही ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइट, वेट आदि जांचे निशुल्क की गई। कैंप में 145 लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया।*
*शिविर में ओमप्रकाश सिंगोदिया, जितेंद्र सोना, निखिल रेसवाल, बाबूलाल शर्मा, सी एस यादव, संदीप शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, राकेश नाठा, रामनारायण जांगिड़, कमल किशोर सैनी ने व्यवस्थाएं संभाली।*
*कार्यक्रम में वार्ड 136 की पार्षद उषा टाटीवाल, 142 के पार्षद हिमांशु जैन, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अजमेरा, गौरव तिवाड़ी, प्रेमचंद बड़ेतिया, सरिता मित्तल, अनूप अग्रवाल, जीएल जोपट, संजय माथुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।*