जयपुर: लम्पी वायरस ने राज्य सरकार की चिंता बढा दी है। पाकिस्तान और गुजरात से सटे जिलों के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी लम्पी वायरस ने एंट्री कर ही है। पशुओं में तेज से फैल रहा लम्पी वायरस अब जयपुर तक भी पहुंच गया है। जयपुर की सबसे बड़ी हिंगोनिया गौशाला में भी 164 से ज्यादा गायें लम्पी वायरस से संक्रमित पाए जाने का संदेह है। इन गायों के शरीर पर सैंकड़ों की संख्या में गांठें निकल आई है। नगर निगम की ओर से जयपुर के शहरी क्षेत्रों में आवारा घूम रही गायों को पकड़कर हिंगोनिया गोशाला में छोड़ा जाता है। बताया जा रहा है कि जिन 55 गायों के शरीर पर सैंकड़ों की संख्या में गांठें मिली है, उनमें से अधिकतर गायों को बाहर से पकड़ कर लाया गया था।