गौरतलब है कि ग्राम रूंडल में गोदी देवी महादेव प्रसाद जन सेवा समिति के तत्वधान, एम. जी. पैथ लैब व ओम आई विजन के सौजन्य से स्वर्गीय श्री प्रशांत सैनी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर रुण्डल समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। संस्था के अध्यक्ष मुक्ति लाल अग्रवाल व सचिव जे. आर. सैनी ने बताया कि इस शिविर में डॉ गजानंद वर्मा (मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ), डॉ सौरभ सेवरिया ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ),डॉक्टर सचिन सैनी (स्त्री रोग विशेषज्ञ ),डॉक्टर संदीप सैनी (न्यूरो फिजिशियन) डॉक्टर शानू शर्मा (ऑडियोलॉजिस्ट ),डॉक्टर वीरेंद्र यादव चिकित्सा अधिकारी) डॉ विजयपाल चौधरी (चिकित्सा अधिकारी) ओम प्रकाश यादव(नेत्र सहायक) डॉ श्रवण यादव ,नर्सिंग अधिकारी रमेश सैनी ,मनोहर सैनी, देवेंद्र पंत, तकनीकी सहायक महेश सैनी, सज्जन सोनी,शुगर सिंह, विजय सिंह गोड,सोहन सिंह नरूका, मोहित सैनी, ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी।
इस अवसर पर सरपंच मोहिनी देवी पुरण मल यादव व संस्था की कोषाध्यक्ष सविता सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के समापन समारोह पर संस्था के द्वारा शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों ,पैरामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरपंच प्रतिनिधि पुरण मल बाड़ीगर व ग्रामीणों ने संस्था व चिकित्साकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा की रह के इस तरह के लोक कल्याणकारी शिविरों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए जिससे आमजन को राहत मिले।
इस अवसर पर रामसिंह खड़ोतिया, श्रीपाल सिंह शेखावत , मंगल चन्द चांदोलिया, मिथुन कुमारचांदोलिया,दीपेंद्र सिंहशेखावत,शिवनारायण यादव, डी पी यादव, हरफूल यादव , श्रवण वर्मा,महादेव प्रसाद सैनी , घासी राम भाखरिया, मुक्ति लाल दंगल ,गोपाल सिंह शेखावत, दीपक अग्रवाल, शंकर सिंह,कृष्ण बंसीवाल, कैलाश यादव,वनराज सिंह शेखावत, हरफूल सैनी, ओम प्रकाश सैनी,नारायण लाल यादव, राहुल शर्मा,धन्ना लाल सांवरिया, गोदू राम सैनी,आदि लोग मौजूद रहे।