जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. हालांकि कॉमर्स कॉलेज में उम्मीदवार की ओर से मोबाइल ले जाने पर हल्की झड़प देखने को मिली. तो वहीं राजस्थान में छात्र नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच हुई नोकझोंक के चलते मतदान प्रक्रिया करीब 10 मिनट की देरी से शुरू हुई. तो वहीं मतदान केन्द्रों के अंदर से मत पत्रों की फोटो वायरल होना भी इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा. इन तीनों घटनाओं को छोड़ सभी अन्य स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में इस बार राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स पदों पर 48.38 फीसदी मतदान रहा. इसके साथ ही शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर सबसे ज्यादा 70.48 फीसदी मतदान हुआ.
- सुबह 8 बजे से 1 बजे तक हुआ मतदान
- अपेक्स पदों ओर 20 हजार 770 थे मतदाता
- 10 हजार 50 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
- कुल 48.38 फीसदी रहा मतदान
- कॉमर्स कॉलेज में 3518 में से 1400 वोट डाले गए
- महाराजा कॉलेज में 2128 में से 1311 वोट डाले गए
- महारानी कॉलेज में 4940 में से 1689 वोट डाले गए
- राजस्थान कॉलेज में 3336 में से 1939 वोट डाले गए
- राविवि के लॉ कॉलेज व विभिन्न विभागों में पड़े 3711 वोट