जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय मेकर्स इवेंट, स्टार्टअप, इनोवेटिव सत्र और बहुत कु
जयपुर।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का जेयू मेकरस्पेस कर रहा हैं मेकर्स कार्निवल का आयोजन जो 20 से लेकर 21 दिसंबर तक चलेगा।
इस दो दिवसीय कार्निवल में होगा ,प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा सत्र, स्टार्टअप, मार्केटिंग और ड्रोन की आश्चर्यजनक कार्यशालाएं, एआर/वीआर के लिए स्पेस, 3डी प्रिंटिंग, प्रोजेक्ट डिस्प्ले (जहां छात्र अपनी हार्डवेयर परियोजनाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं), क्विज़ जैसी गतिविधियाएं होंगी। जैमिंग नाइट्स, अलाव का भी प्रतिभागी उठा सकेंगे लुफ्त।
जेयू मेकरस्पेस राजस्थान का पहला मेकरस्पेस है, मेकरस्पेस एक आकर्षक अवधारणा है जो छात्रों को उनके नवीन विचारों को प्रदर्शित करने और उन्हें वास्तविकता में बदलने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
शेखर चंदर,हेड इनोवेशन सेल,जेयू मेकरस्पेस ने बताया की ये कार्निवल नेशनल लेवल पे आयोजित कराया जा रहा है, पूरे देश से 60 से ज्यादा हार्डवेयर प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी 10 प्रतिभागी इंस्टीट्यूट्स करेंगे।
धीमांत अग्रवाल, हेड डिजिटल स्ट्रेटजीज, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने साझा किया की इस कार्निवल में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स बच्चों से रूबरू होंगे साथ ही एआर-वीआर टेक्नोलॉजी पे भी होंगे कई रोमांचित सत्र।