जयपुर। कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान भाजपा ने मंगलवार को सचिवालय के लिए कूच किया। स्टेच्यू सर्कल पर भाजपा कार्यकर्ताओं काेे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर थोड़ी देर कुछ गहमागहमी भी हुई। तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने केे लिए पानी की बौछार कर दी। जिससे कार्यकर्ताओं में भगदड़़ मच गई , वहीं कुछ के कपड़े भी फट गए
इससे पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदेश कार्यालय पर एकत्र होना शुरू हो गए। यहां सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च शुरू किया। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने माकूल व्यवस्था कर रखी है। पुलिस की ओर से जगह-जगह बेरिकेड्स लगाएं गए
राजस्थान में पेपर लीक, करप्शन और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राजस्थान बीजेपी ने जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया इसके तहत पहले बीजेपी मुख्यालय पर सभा हुई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ प्रभारी अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, जयपुर शहर के विधायक व विधायक प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे।