पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे पहले चारभुजा नाथ इसके बाद श्रीनाथजी मंदिर (नाथद्वारा) में दर्शन किये वसुंधरा राजे शुक्रवार सुबह 9.30 बजे हेलिकॉप्टर से चारभुजा के हेलिपैड पर उतरकर सीधे मंदिर पहुँची जहां वे राज श्रृंगार के दर्शन किये
राजे की यात्रा को लेकर कयास यही लगाया जा रहा है कि राजस्थान में दो यात्राओं का आगाज चारभुजा नाथ के मंदिर से हुआ था। इस बार यहां से नहीं होकर 3 सितम्बर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हो रही है। राजे परिवर्तन यात्रा में शामिल होने से पूर्व चाहती हैं कि वे अपने इष्ट देवी देवताओं के द्वार पर माथा जरूर टेंकें।