भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देशभर में गुरुवार को जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे पर गई वैसे ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल और शंख बज उठे. लोगों ने एक दूसरे को कान्हा के जन्म की बधाई दी और मिठाई बांटी. इस दौरान मंदिरों में महिलाओं में कन्हैया के जन्म से जुड़े गीत गाए. मंदिरों में श्रद्धालुओं को कान्हा का प्रसाद भी बांटा गया. इस दौरान मंदिरों में लगाई गई झांकियां सबका मन मोह रही थी.
भक्तों की भाड़ी भीड़ ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाकर प्रदेश के सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण के प्राकट्य का उत्सव मनाया गया. जयपुर के आराध्यदेव गोविंददेव जी और नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में तोपों की सलामी दी गई. इसके साथ ही प्राकट्य आरती कर भगवान का श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शन के लिए बेताब नजर आये. इसके अलावा जयपुर के अक्षयपात्र, इस्कॉन, अक्षरधाम मंदिर, चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में कन्हैया के दर्शन को भारी भीड़ द्वारा जयकारा लगाकर भगवान के दर्शन किए.
गुरुवार देर रात गोविंददेव जी के मंदिर (जयपुर) पूर्व राज परिवार से दीया कुमारी, पद्मनाभ और राजमाता भी पूजा-अर्चना में शामिल हुईं। महापौर सौम्या गुर्जर मुनेश गुर्जर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी अराध्यदेव का आशीर्वाद लिया.
जयपुर- मॉडल टाउन के गणेश विहार कॉलोनी के शिव मंदिर में एवं विनोबा विहार के राधा गोविंद मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मंदिर के महंत अनिल शर्मा एवं ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रातः काल से ही राधा गोविंद जी का दुग्धभिषेक किया गया! उसके पश्चात नवीन वस्त्र एवं गहने पहनाए गए गुलाब के फूलों एवं दूर्वा से उनकी सजीव झांकी सजाई गई उसके पश्चात दिनभर भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई मध्य रात्रि के समय श्री कृष्ण जी की महा आरती की गई उसके पश्चात धनिया पंजीरी चरणामृत का भोग लगाकर सभी भक्तजनों को वितरित किया गया! इस मौके पर चेतन शर्मा, सिद्धांत शर्मा, अशोक शर्मा ,स्वतंत्र पत्रकार सुरेंद्र कुमार बिंदल अग्रवंशी, कृष्णकांत गुप्ता, विनोद शर्मा, आदि कॉलोनीवासी मौजूद थे!