श्री श्री 1008 श्री गणेश जी महाराज मोती डूंगरी का जन्मोत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी दिनांक 19 सितम्बर 2023, मंगलवार को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
श्री गणेशजी मोती डूंगरी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम 11 सितम्बर, 2023 सोमवार, पुष्य नक्षत्र अभिषेक, ध्वजारोहण एवं ध्वज पूजन
11 सितम्बर, 2023 सोमवार को प्रातः 8.00 बजे पुष्य नक्षत्र में भगवान गणेश जी महाराज का पंचामृत अभिषेक सर्वप्रथम संकल्प लेकर प्रारम्भ होगा। प्रातः 8:00 से भगवान श्री का पंचामृत अभिषेक का शुभारम्भ होगा। इसमें 251 किलो दूध, 25 किलो बूरा, 50 किलो दही, 11 किलो शहद, 11 किलो घी का उपयोग होगा। यह अभिषेक व भोग प्रसादी के उपयोग में आयेगा। उसके पश्चात् भगवान श्री का गुलाब जल एवं केवड़ा जल से अभिषेक होगा तत्पश्चात् भगवान श्री का इत्राभिषेक होगा। इसमें गुलाब, खस एवं केवड़े के इत्र से अभिषेक होगा। तत्पश्चात् भगवान श्री के पंचामृत अभिषेक होगा। तत्पश्चात् जल से अभिषेक होगा, इस पश्चात् इत्राभिषेक होगा। इस अवसर पर 501 महिलाएं कलश यात्रा लेकर आएंगी जिससे भगवान का अभिषेक होगा। इसी दिवस पर अभिषेक के पश्चात् रक्षा सूत्र एवं हल्दी प्रसाद सभी भक्तजनों को निःशुल्क वितरित किये जाएंगे। अभिषेक के पश्चात भगवान श्री के ध्वज पूजन होगी। नवीन ध्वज धारण होंगे। भगवान श्री के 1008 मोदक अर्पित किये जायेंगे । इन्हीं दिनों भक्तजन भगवान के 21, 108 एवं 1008 मोदक अर्पित करेंगे। ये कार्यक्रम दिनांक 11 सितम्बर 2023 से 17 सितम्बर 2023 तक चलेगा।
11 सितम्बर, 2023 – ध्वज पूजन-अभिषेक के पश्चात् ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहण होगा। कोई भी भक्तजन ध्वजा चढ़ाना चाहे वह मन्दिर में सम्पर्क कर सकते हैं।