जयपुर । जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी है तब से ही भारत का मान सम्मान गौरवशाली हुआ है 2014 से पूर्व की स्थिति व 2014 के बाद कि स्थिति आप सभी के सामने है आज पूरा विश्व जगत भारत की तरफ देख रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य विश्वजगत के सामने किये है उसके बाद विश्व जगत नतमस्तक होकर के भारत की बात मान रहे है नरेंद्र मोदी ने देश मे जो योजनाएं लागू की है वो सभी जनकल्याण कारी साबित होकर के नागरिकों के मूलभूत ढांचा को ऊपर उठाया है देश मे जो आज तेजी से विकास हो रहा है वो भी भाजपा की मोदी सरकार की देन है।
प्रेस कान्फ्रेस में ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह जी की स्मृतियों की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि वे एक बहादुर और जेंटलमैन सैनिक थे। पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में उन्होंने पैरा कमांडो के साथ बहादुरी व उत्तम नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया और इसके लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पुत्री दीया कुमारी भी अपने पिता के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये उनके नाम को हमेशा ऊंचाई पर पंहुचायेगी।
यह बात जनरल वीके सिंह ने परिवर्तन यात्रा के रात्रि विश्राम के बाद प्रातः नाथद्वारा में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उपनेता डॉ सतीश पुनिया ने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार जब से सत्ता में आई है उसके बाद प्रदेश गर्त में जा रहा है इस प्रदेश में जनता की कोई सुनने वाला तक नही है जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन सत्ताधारी नींद में है प्रदेश के साथ ही जिले की स्थानीय चारो विधानसभाओं में जो पक्षपात हो रहा है वह जगजाहिर है चाहे डीएमएफटी हो या दरीबा माइंस में मजदूरों की समस्या हो पर यहाँ कोई सुनने वाला नही है अब जनता ने मन बना लिया है कि प्रदेश की सरकार जाने वाली है और भाजपा की सरकार आने वाली है यह परिवर्तन यात्रा 2 की सफलता यही बता रही है कि जनता ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
संवाददाता सम्मेलन में सांसद दीया कुमारी भी मौजूद थी, जो अपने पिता के संस्मरणों को सुन कर भावुक हो उठी।
इस अबसर पर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल चुन्नी लाल गरासिया प्रमोद सामर जिला संगठन प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ अलका मुंदड़ा नर्बदा शंकर पालीवाल सहित स्थानीय पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे