जयपुर । मनरेगा लेबर को उन हेरिटेज होटल साइट्स पर काम दिया जा सकता है, जहां निर्माण कार्य या पुनरुद्धार और नवीनीकरण का काम चल रहा है। इससे उन्हें काम के लिए बेहतर स्थिति और अवसर मिलेंगे। राजस्थान में लगभग 200 हेरिटेज होटल हैं, इसमें आगे विकास की काफी संभावनाएं हैं, जिससे रोजगार के प्रचुर अवसर पैदा होंगे। यह सुझाव राजस्थान पर्यटन विभाग में इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) की ओर से राजस्थान मिशन 2030 के लिए आयोजित बैठक में दिया गया। आईएचएचए के अध्यक्ष, रणधीर विक्रम सिंह मंडावा ने आज जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी 15 और 16 सितंबर को अलवर के तिजारा फोर्ट में होने वाले 10वें आईएचएचए एनुअल कन्वेंशन की घोषणा के लिए आयोजित की गई थी।
रणधीर विक्रम सिंह ने आगे बताया कि भारत में हेरिटेज टूरिज्म को प्रमोट करने की तरफ एक प्रयास के साथ इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के 10वें एनुअल कन्वेंशन का मुख्य फोकस हेरिटेज की क्षमताओं के कुशल उपयोग पर होगा। आईएचएचए कन्वेंशन 2023 की थीम “अनलीशिंग द हेरिटेज पोटेंशियल फॉर डोमेस्टिक टूरिज्म” है।
आईएचएचए के महासचिव, गज सिंह अलसीसर ने कहा कि उद्योग के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार के अनूठे सेशंस और प्रजेंटेशंस जैसे – ‘टॉक ऑन फ्यूचर विजन फॉर हेरिटेज टूरिज्म- एस्पिरेशंस’; ‘डेस्टिनेशन वेडिंग: ट्रैंड्स, कस्टमर एंड क्लाइंट एक्पेक्टेशंस, रिसोर्सेज, पोटेंशियल’, ‘वेलनैस- अ की ड्राइवर ऑफ डोमेस्टि टूरिज्म’, आदि, मेम्बर्स और डेलिगेट्स के बीच ज्ञान साझा करने के दिलचस्प अवसर प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कन्वेंशन चेयरमैन, राजेंद्र सिंह पचार ने बताया कि एग्जीबिशन का उद्घाटन 15 सितम्बर को दोपहर 1 बजे किया जायेगा। आईएचएचए कन्वेंशन के पहले दिन 9th हाउस, संस्थापक और सीईओ, अल्पा पटेल द्वारा ‘एआई इन हॉस्पिटैलिटी: द इम्पैक्ट ऑफ आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस ऑन होटल इंडस्ट्री’; ट्रूली इंडिया, प्रबंध निदेशक, श्री नरेश अरोड़ा द्वारा ‘होटल टाई-अप और संपत्तियों का प्रबंधन’; के.एम दस्तूर रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड से श्री राजीव मुटनेजा द्वारा ‘इन्ट्रोडक्शन ऑन इंश्योरेंस एंड रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स’ आदि विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशंस भी आयोजित होंगी।