भगवान गणेश को प्रणाम करें और तीन बार आचमन करें तथा माथे पर तिलक लगाएं। मूर्ति स्थापित करने के बाद गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, शमी पत्ता, पीले पुष्प और फल चढ़ाएं। पूजन आरंभ करें तथा अंत में गणेश जी की आरती करें और मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगे।
गणेश प्रतिमा स्थापना का मुहूर्त
बता दें कि 18 सितंबर को दिन में 12 बजकर 8 मिनट से चतुर्थी तिथि लग रही है। 19 सितंबर को दिन में 1 बजकर 44 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी। 19 सितंबर को दिन में 10:43 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक – लाभ चौघड़िया। 19 सितंबर को दिन में 12 बजकर 14 मिनट से 1 बजकर 47 मिनट तक अमृत चौघड़िया रहेगा