जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का यह मानना है कि मुझे यह जानकारी नही है कि कब महिला क्रिकेट की सलेक्शन कमेटी घटित हो गयी यह आरसीए के ऑफिसियल ग्रुप पर मैसेज है जैसा कि आज जयपुर के प्रतिष्ठित अखबार में छपा है ।
अगर इस प्रकार की जानकारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को ही नहीं है तो राजस्थान की महिला क्रिकेट में हो रहे खिलवाड़ से निश्चित रूप से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं छिपी की छिपी रह जाएगी यहां तक की यह भी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि हमसे चार गेंदे ही फिकवाई तो किसी से तीन बॉल खिलाई
सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को अंदर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए हुए सिलेक्शन ट्रायल को लेकर विवाद हो गया ट्रायल को महज 4 घंटे में ही पूरा कर दिया जबकि यह दो दिन तक होना था ट्रायल में शामिल होने पर प्रदेशभर से आई 300 से अधिक महिला खिलाड़ियों में से कई ने आरोप लगाया कि उन्होंने यह उम्मीद लगा रखी थी कि ट्रायल में हमें हमारी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ एक खिलाड़ी ने बताया कि मेरे से चार गेंदे ही फिकवाई और मुझे साइड में कर दिया हम आपको बता दें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा से विवादों में रहा है और इस बार भी वापस से विवाद खड़े होते नजर आ रहे हैं।