जयपुर । सब जूनियर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुरुआत हुई जिसके मुख्य अतिथि जिला सचिव मनोज दासोत ,विशिष्ट अतिथि रेफरी के के शर्मा तथा इस मौके पर गुरु वशिष्ठ अवार्डी कोच यादवेंद्र सिंह वेटरन खिलाड़ी जगदीश खत्री व अंपायर धर्मराज मौजूद थे
प्रतियोगिता में आज अंडर 11 अंडर 13 वे अंदर 15 बालक बालिका वर्ग के एकल मैच खेले गए जिसमें अंदर 11 के प्री क्वार्टर में प्रथम वरीयता प्राप्त पद पद्मजा सिंह ने काव्य गुप्ता को तथा दूसरी वरीयता प्राप्त मेरिया फगेरिया ने अनिका खंडेलवाल को हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया इन्हीं के साथ सिद्धि माथुर, अदीबा अली, यशस्वी अग्रवाल, गीतिका संतानी, सांची जैन, व शैलजा सिंह ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया 11 वर्ष की आयु वर्ग बालकों में माधव शर्मा, बहारुद्दीन हस,न नीलेंद्र खुशवंत ,जय सैनी ,विहान कोहली, गर्वित संगतानी किआन शर्मा, लक्ष्य व पर्व ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
13 वर्षीय बालिका वर्ग में यह खिलाड़ी फ्री क्वार्टर जीत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रिद्धि बत्रा, पर्ल पारीक मिराया फागेरिया, ईशाना जगतिया ,स्तुति जिया शेखावत, दिव्या जैन, पद्मजा सिंह वही 13 वर्षीय लड़कों में सनी जांगिड़ ,हृदन चंडोक ,जाग्रव गुप्ता ,सूरज आर्य, गतिक कान्हा गुर्जर ,अभिषेक मीणा विनय प्रताप सिंह ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।