हमास के खिलाफ जंग के बीच इजरायल में सरकार की पहली बैठक हुई. गाजा पर फाइनल अटैक की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. कहा जा रहा है इस बैठक में गाजा (Gaza) पर दूसरे चरण के हमले को लेकर चर्चा हुई. नेतन्याहू ने भी कहा है कि हमास के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. वहीं, इजरायल ने हमास की ओर से रविवार को हुए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इजरायल की वायुसेना ने हमास के ठिकानों पर जमकर बमबारी की. इजरायली सेना का दावा है कि उसने हमास के 250 ठिकानों पर बम बरसाए हैं. दूसरी तरफ, हमास के साथ अब इजरायल पर लेबनान से भी हमले हो रहे हैं. लेबनान से इजरायल में 9 रॉकेट दागे गए. एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से भी हमला किया गया, जिसमें इजरायल के एक नागरिक की मौत हुई और 3 सैनिक घायल हो गए हैं. इजरायली सेना ने भी लेबनान पर पलटवार किया और बमबारी की।