जयपुर । जवाहर सर्किल काफी ज्यादा पहचाना नाम है और यहां पर खूबसूरती में चार चांद लगे हुए हैं जो जयपुर आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन खूबसूरती के साथ-साथ दाग भी रह जाते हैं जी हां हम आपको बताते हैं कौन से दागों की हम बात कर रहे हैं जवाहर सर्किल सबसे व्यवस्थ मार्ग जे एल एन मार्ग पर स्थित है यहां से देसी विदेशी हजारों की संख्या में रोजाना पर्यटक गुजरते हैं और यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा भी रहता है साथ ही जवाहर सर्किल पर बना पत्रिका गेट फोटोशूट के लिए काफी मशहूर है लेकिन हम बात करते हैं अब स्थाई अतिक्रमण की जो जवाहर सर्किल के मेंन गेट पर ही हो चुका है जबकि यहां पर नॉन वेंडिंग जोन है और इस नोन वेंडिंग जोन में अस्थाई अतिक्रमण थड़ी ठेले वालों ने कर रखा है यहां पर थोड़ी ठेले वालों का एक बहुत बड़ा माफिया जो ऊपर तक अपनी सेटिंग बताता है और इनको पनपा रहा है जबकि जवाहर सर्किल के पीछे वाले दरवाजे पर वेंडिंग जोन बनाकर थड़ी ठेले वालों को जगह दे दी गई थी लेकिन उसके बाद भी माफिया ने अपनी दादागिरी कर के जवाहर सर्किल की खूबसूरती पर दाग लगाने का कार्य किया है लेकिन प्रशासन पूरी तरीके से मौन है और कब तक यह प्रशासन मौन रहेगा या इसी प्रकार से जयपुर शहर में माफिया राज रहेगा।