राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियां अंतिम दौर में है. कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बडे़ अफसर और नेता जयपुर आएंगे. कॉन्फ्रेंस 5 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी. कॉन्फ्रेंस में 28 राज्यों की पुलिस के डीजी-आईजी भाग लेंगे. कॉन्फ्रेंस जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होगी.
वहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कैम्पस को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन के लिए पहले प्रधानमंत्री मोदी का 6 जनवरी को आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब उसमें संशोधन हो गया है. पीएम मोदी का अब 5 जनवरी को दोपहर में ही जयपुर आने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. यह पहली बार होगा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन तक जयपुर ठहरेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में ठहरेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन के दौरान तीन दिन जयपुर रहेंगे और वे सहकार मार्ग स्थित ऊर्जा विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. सम्मेलन में आ रहे अधिकारी विधानसभा के नजदीक एमएलए फ्लैट्स में ठहरेंगे. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजभवन में ठहर सकते हैं. प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की सुरक्षा के अलावा आने वाले अधिकारियों के आवास पर दो स्तरीय सुरक्षा रहेगी. आवास के अंदर व बाहर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी अलग रहेगी.