पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान में जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करत रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती धन्य है। यह कम पानी में बाजरे की बंपर पैदावार करती है। यह बाजरा व्हाइट हाउस अमेरिका तक में पहुंच चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि जालोर-सिरोही समेत पूरे राजस्थान के लोगों को गर्व होना चाहिए कि उनके यहां पैदा हुआ बाजरा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को भी परोसा जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों के खाते में 800 करोड़ रुपए भेजे हैं। जालोर-सिरोही के किसानों को भी इससे फायदा हुआ है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस व सोनिया गांधी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कभी जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर तो चुनाव नहीं लड़ पा रही है। आज कांग्रेस की हालत ये है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान छोड़ दिया है। वे राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बन गये हैं।