राजस्थान में गर्मी के हालात ऐसे हैं कि न दिन में चैन है न रातों को आराम। पिछले 24 घंटों में फलौदी का दिन सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, बाड़मेर में रात्रि का तापमान सबसे ज्यादा रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजधानी जयपुर में अगले दो दिनों में अधिकतम पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर उपर एक चक्रवाती संचरण बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में यह प्रभाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में हीट स्ट्रोक से अब तक राजस्थान में कुल 18 लोगों की मौत गर्मी से हो चुकी है।