जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसियेशन ने राजस्थान सरकार के पूर्णकालिक एवं संषोधित बजट प्रस्तावों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि राज्य के औद्योगिक-कारोबारी विकास को गति मिल सकेगी। आरतिया के विष्णु भूत, आशीष सर्राफ, कमल कंदोई, प्रेम बियाणी, जसवंत मील, सोनवीर सिंह, रमेश मित्तल, योगेश बंसल, अजय गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, दिनेश गुप्ता, नरेश चौपड़ा, राजकुमार अग्रवाल, ओ पी राजपुरोहित, जगदीश पोद्दार, संजय पाराशर, सज्जन सिंह, कैलाश शर्मा, राजीव सिंहल, सौरव शर्मा, विनोद शर्मा, प्रकाश सोगाणी एवं सुनील बंसल ने कहा है कि बजट में मिशन-2047 को दृष्टिगत रखते हुए समावेश विकास के जो 10 संकल्प सुनिष्चित किये गये हैं, वे सराहनीय हैं।
टीम आरतिया ने कहा है कि सौर उर्जा के क्षेत्र पर बजट में दुतरफा फोकस किया है, एक तरफ टैरिफ बेस टेंडर के जरिये 13 हजार मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता विकसित करने और दूसरी ओर सोलर पार्क के जरिये 50 हजार मेगावाट की क्षमता विकसित करने की बात कही गई जो प्रदेष को सौर उर्जा उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी बना सकेगा। राजस्थान में ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस-वे के लिए 27500 करोड़ रूपये का बजटीय प्रावधान घोषित किया गया है, जिन इलाकों से ये राजमार्ग निकलेंगे, वहां कारोबारी विकास की नई संभावनाएं सृजित होंगी।
टीम आरतिया के अनुसार औद्योगिक विकास को लेकर सरकार ने सकारात्मक रूख अपनाया है, ईज ऑफ डुइंग बिजनस आधारित औद्योगिक नीति 2024 लाई जायेगी। शोध एवं विकास को प्रौत्साहित करने की बात कही गई है, तो ग्रीन टैक्नोलोजी को बढ़ावा देने की बात भी है। एक्पोर्ट प्रमोशन पालिसी, गारमेंट एंड अपारेल पालिसी और वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक पॉलिसी, डाटा पॉलिसी लाई जा रही है, ताकि इन क्षेत्रों का समेकित विकास हो सके। प्रमुख शहरों में राजस्थान फाउंडेशन के चैप्टर्स स्थापित करना एक अच्छी पहल है। बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन और प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग जोन की बात बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा भीलवाड़ा में टैक्सटाइल पार्क, बीकानेनर मेें सेरेमिक पार्क, बांदीकुई-दौसा में इंडस्ट्यिल लॉजिस्टिक हब, पाली में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग हब, बांसवाड़ा में केमिकल पार्क, किशनगढ़ में टाईल्स पार्क और जोधपुर में हैंडीक्राफट पार्क की स्थापना बड़े कदम है। अलवर, भीलवाड़ा,शाहपुरा, डीग और उदयपुर जिलों में एक-एक नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, जोधपुर से पाली के बीच मारवाड़ इंडस्ट्यिल क्लस्टर और ब्यावर, कोटा, राजसमंद व सिकंदरा में स्टोन क्लस्टर्स से राज्य की औद्योगिक अर्थ-व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण घोषणा वन डिस्ट्क्टि वन प्रोडक्ट की है और इसके अलावा नई एमएसएमई पॉलिसी की बात भी बजट में कही गई है। निजी क्षेत्र के लिए औद्योगिक पार्क नीति, नई खनिज नीति और एग्रो-प्रोसेसिंग पॉलिसी का संकेत भी बजट में दिया गया है।
टीम आरतिया का कहना है कि राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड तथा राजस्थान टूरिज्म इन्फ्रा एंड कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए जो 5000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, उससे राजस्थान की टूरिज्म इकोनॉमी को नया बूम मिल सकेगा। किशनगढ़ व हमीरगढ़ में फलाईंग ट्रेनिंग सेंटर खोलना, अटल एंटरप्रूनरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ करना और कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की बात राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा एनिमेशन विजुअल इफेक्ट गेमिंग कामिक्स एक्सटेंडेड रियलिटी पॉलिसी की बात राज्य में नया डायमेंसन क्रियेट करेगी, यह कहा जा सकता हैै। माईस को दृष्टिगत रखते हुए जयपुर में महामंडपम की घोषणा जयपुर को इवेंट्स का बड़ा डेस्टीनेशन बना सकेगी, यह टीम आरतिया का मानना है।