पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माता जी डोली बाई का निधन
शव यात्रा सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव ग्राम मुंडारा तहसील बाली जिला पाली से निकाली जाएगी।
पाली जिले के ग्राम मुंडारा से दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जी की पूज्य माता डोली बाई हेमाजी देवासी का आज 04/12/2024 को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल, सुबह 10 बजे, ग्राम मुंडारा, जिला पाली से निकाली जाएगी।
यह जानकारी उनके निजी सहायक जगदीश देवासी द्वारा दी गई है।