राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से मुलाकात की प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील शर्मा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि नर्सेज की बहुत लंबे समय से केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन की मांग चली आ रही है कोरोना वैश्विक महामारी में नर्सेज द्वारा किए गए कार्यों की राज्य के मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री सहित तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा भरपूर सराहना एवं प्रशंसा एवं आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी पदनाम परिवर्तन नहीं किए जाने से नर्सेज में आक्रोश है साथ ही कोविड वैश्विक महामारी में राज्य सरकार द्वारा नर्सेज को एकमुश्त ₹2500 प्रोत्साहन राशि के रूप में घोषणा की गई थी साथ ही आईसीयू में कार्यरत नर्सेज को ₹200 प्रतिदिन एवं कोविड वार्ड में कार्यरत नर्सेज को ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई जो मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत नर्सेज को अभी नहीं मिली है इसको लेकर भी नर्सेज में आक्रोश है इस पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शीघ्र प्रोत्साहन राशि दिलवाने एवं नर्सेज का पदनाम शीघ्र परिवर्तन करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश संयोजक शशिकांत शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील शर्मा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी बलराम चतुर्वेदी रजनीकांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे