कोरोना के काल में यह बजट चुनौतियों ने कम नहीं है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बेहतरीन तरीके से बजट की शुरूआत में ही कहा कि कोरोना की इस चुनौती को अवसर में बदल देंगे और प्रदेशवासियों को खुशहाल बनाना उनका लक्ष्य है। इसी कड़ी में बजट पेश करते हुए सीएम का विशेष कोविड पैकेज की घोषणा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर बजट में विशेष फोकस किया है। राइट टू हैल्थ,यूनिवर्सल हैल्थ केयर योजना,कैशलैस इलाज की सुविधा,सातों संभाग पर पब्लिक हेल्थ केयर सेंटर,प्रमुख अस्पतालाओं में सुविधा विस्तार,सांगानेर में नया सेटेलाइट अस्पताल,40 सीएचसी में ट्रोमा सुविधा और सबसे बड़ी बात 25 नर्सिंग कॉलेज खोलना रहा।
रमेश सैनी, नर्सेज नेता ।
फोटो रमेश सैनी नर्सेज नेता