* *,
92 वीं वर्ष-गांढ़ पर दी 24 घण्टे जाँचो की सौगात।
इस अवसर पर अस्पताल का आज जन्मदिन मनाया गया।
सोमवार 01 मार्च को जनाना अस्पताल के सभागार में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया समारोह में SMS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंड़ारी , अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने 24 घण्टे जाँच सुविधाओ की सौग़ात दी । कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमित शर्मा , डॉ. ओ.पी. नायक , ओपीडी इन्चार्ज रमेश सैनी , जिलाध्यक्ष विनीता शेखावत , लेखाधिकारी अशोक कुमार , डॉ. अदिति बंसल , मेट्रन अशोक मेहता , शैलेशा सोलोमन , सारिका शर्मा , किरण प्रजापत , सूजा वर्गीस , महेश सैनी , गोपाल मेहता , त्रिलोक शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रिंसिपल एंड कन्ट्रोलर डॉ. सुधीर भण्डारी व अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने आज से अस्पताल के मरीजों को नई सौगात देते हुए सुविधाओं का विस्तार किया गया। जिसके तहत अब 24 घँटे मरीजों को जाँच सुविधा मिल सकेगी। मार्च 1929 को जनाना अस्पताल की स्थापना हुई थी इसके बाद से पहली बार ऐसा होगा कि मरीजों के लिये 24 घँटे आज से जाँच लैब खुली रहेगी।