भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में भाजपा में चल रही गुटबाजी को लेकर नसीहत दी। मंगलवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक का शुभारंभ करने पहुंचे नड्डा ने कहा कि एकला चलो से काम नहीं चलेगा। सबको साथ लेकर चलना होगा। नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक भी ली। इसमें सभी नेताओं को एकजुटता से काम करने की हिदायत दी। उपचुनाव के लिए सभी को अभी से काम में जुटने की कहा। नड्डा ने पन्ना प्रमुख मॉडल पर उपचुनाव में उतरकर सभी सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। बैठक के बाद अध्यक्ष नड्डा ने मालवीय नगर सेक्टर-10 में काली माता मंदिर के दर्शन किए।
जहाँ भाजपा के तमाम नेता साथ थे।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है जब पूनिया ने मंच से राजे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चारों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे। राजस्थान में एक बार भाजपा एक बार कांगेस का सिलसिला बंद होगा। अब हर बार बीजेपी होगी।
पूनियां ने कहा कि कोरोना काल में भी अध्यक्ष जी ने हमें घर नहीं बैठने दिया। जरूरतमंदों की सेवा करवाई। सोनिया गांधी ने आधा किलो आटा भी कोरोना काल में किसी को नहीं दिया होगा।
इससे पहले एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नड्डा को घेर लिया। वे कार में प्रवेश करने के बाद रूफ टॉप से बाहर निकले और सभी का अभिवादन किया। एयरपोर्ट से लेकर ऑडिटोरियम तक के रास्ते में 12 जगह उनका स्वागत किया गया। इस बीच रामबाग सर्किल पर 4-5 युवकों ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।