जयपुर, मार्च 7, 2021. उपभोक्ता संस्था कट्स द्वारा आज विनोबाँ ज्ञान मन्दिर, बापू नगर में जैविक उत्पादो के मेले का आयोजन किया गया। ProOrganic परियोजना के अंतर्गत आयोजित इस मेले में जयपुर ज़िले के प्रगतिशील जैविक किसानो के अतिरिक्त जैविक उत्पादों के विक्रेताओं ने विभिन जैविक वस्तुओं की स्टॉल्ज़ लगाईं। मेले का ओपचारिक उद्घाटन कट्स के निदेशक श्री जॉर्ज चेरियन और प्रमुख प्रगतिशील किसान गंगाराम जी सेपट द्वारा किया गया। मेले का उद्देश्य ऐसे मंचों द्वारा किसानों और उपभोक्ताओं को आमने सामने परिचय कराना जिससे कि किसानो को ना केवल प्रोत्साहन मिले बल्कि भविष्य के लिए एक चैनल भी बने। इस प्रक्रिया से अंततते जैविक उपभोग के वातावरण बनने में सहायता ही मिलेगी। कट्स द्वारा इस तरह की गतिविधियाँ राज्य के दस ज़िलों में संचालित की जा रही हैं।