प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधित किया। कोरोना के पिछले 13 महीने के दौर में यह उनका 8वां संदेश था। एक तरफ कई राज्य सरकारें लॉकडाउन लगा रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में इससे बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘साथियो आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।’
मोदी ने नवरात्रि, राम नवमी और रमजान का जिक्र किया। वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं की सप्लाई के बारे में बताया और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि बड़ों को बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से रोकने में बच्चे अहम भूमिका निभा सकते हैं।