मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा एक बहुत हाई प्रोफाइल पॉर्न रैकेट चला रहे थे. पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाकर एक मोबाइल ऐप और साइट्स के द्वारा इस कंटेंट को जनता को परोसा जा रहा था. 19 जुलाई रात 9 बजे राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए मुंबई के भायखला स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर बुलाया गया. जहां 2 घंटे कड़ी पूछताछ के बाद रात 11 बजे के करीब क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि राज मुंबई में फ़िल्मों में काम की तलाश में आने वाली लड़कियों को बड़े प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने का झांसा देकर ऐसा पॉर्न कंटेंट बनवाते थे
फरवरी में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का खुलासा किया था. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने का केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस के शिकंजे में चार लोग आए भी. और जब इनसे पूछताछ की गई तो पुलिस के मुताबिक़ राज कुंद्रा का नाम सामने आया. जिस आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं. पुलिस अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला था कि मुंबई के मढ़ आइलैंड पर एक बंगला किराए पर लिया गया था. जहां अश्लील फिल्मों की शूटिंग होती थी. जब पुलिस ने इस बंगले पर छापा मारा, तब भी यहां शूटिंग चल रही थी.
इस ऐप का नाम ‘Hothit Movies’ बताया गया है. मूवी देखने वाले को ऐप डाउनलोड कर पेमेंट करना होता है. हालांकि राज कुंद्रा इन आरोपों को गलत बताते हुए दावा कर चुके हैं कि उनका इस ऐप से कोई लेना-देना नहीं है.