अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चंपावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को महासंघ के 27 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुलाकात की । महासंघ प्रदेश अध्यक्ष चंपावत ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि संविदा निविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण नर्सेज व लैब टेक्नीशियन के साथ कर्मचारियों के वेतनमान व राज्य कर्मचारियों के ग्रेड पे कटौती एवं एनपीएस योजना के स्थान पर ओ पी एस योजना लागू करने सहित अन्य मांगों के निराकरण हेतु जोर दिया । महासंघ के महामंत्री जगेश्वर शर्मा ने बताया कि चंपावत जी ने सरकार के कांग्रेस जन घोषणा पत्र में राज्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर किए गए वादे को पूरा करने की अपील की और कहा कि सरकार मांग पत्र पर महासंघ से शीघ्र वार्ता करें । महासंघ के शिष्टमंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मंत्रालय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जितेश पंड्या ,संगठन मंत्री ओम प्रकाश चौधरी , समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा , महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दशरथ सिंह डूंगरपुर तथा एकीकृत महासंघ के प्रदेश महामंत्री जागेश्वर शर्मा सम्मिलित रहे मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में चलते हुए सकारात्मक रही