सावन के माह में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे लहरिया पहनने की परंपरा सदियों पुरानी है इसी को ध्यान में रखते हुए सृष्टि द वुमन क्लब द्वारा विगत 6 वर्षों से सावन लहरिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में 28 अगस्त को जेएलएन मार्ग स्थित r.a.s. क्लब में सृष्टि रो लहरियो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज कहवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब की फाउंडर मधु सोनी ने बताया कि लहरिया कार्यक्रम में एंट्रीज ऑनलाइन माध्यम द्वारा की जा रही है जिसमें राजस्थान सहित देश भर से महिलाएं भाग ले रही हैं साथ ही यूके और जर्मनी से भी कई एंट्रीज प्राप्त हुई है जिसमें से ज्यूरी मेंबर द्वारा प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा वह मिस व मिसेज लहरिया कैटेगरी में कंपटीशन होगा। प्रतियोगिता से पूर्व 13 अगस्त को प्रतिभागियों का एक फोटोशूट जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं तिरंगा लेकर करेंगी।
सृष्टि रो लहरियो कार्यक्रम में टीम मेंबर सोनू अग्रवाल, कमलेश सोनी, गायत्री सिंगल व क्लब के सभी मेंबर्स का सहयोग रहा। प्रतियोगिता की जूरी मेंबर्स मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 फर्स्ट रनर अप डॉ शिखा तिवारी, अनुराधा सोनी व मीना जैन चौधरी है व बतौर फाइनल जज एक्टर व फिल्म मेकर संजय सरदाना, सिंगर-एक्टर-मॉडल सपना पाठक, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2018 डॉक्टर अनुपमा सोनी, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 फर्स्ट रनर डॉ शिखा तिवारी होंगी। कार्यक्रम के होस्ट ब्रांड एंकर कुलदीप गुप्ता रहेंगे व मुख्य कोरियोग्राफर संजीव चौधरी होंगे।