सांसद लुम्बाराम चौधरी के प्रयास से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की भव्य प्रदर्शनी “सशक्त राजस्थान” दिनांक 16,17 ओर 18 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। भव्य प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्य ‘रूप से बेकार से नवाचार’ थीम पर कार्य किया जा रहा है। प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विधालयो में प्लास्टिक बॉटल व वेस्ट पॉलीथिन जिसे हम कचरे में फेंक देते हैं उनसे ईको ब्रिक्स बनने की विधि समझा रहे हैं । जिससे ट्री गार्ड एवं पौधो के चबूतरे तैयार किये जायेंगे। साथ ही वेस्ट प्लास्टिक ऑइल केन से प्लांटर एवं उपयोग में आने वाले चीजे बनाना सिखाया जा रहा है।
अलग अलग टीम बनाकर केमेपेन चलाये जा रहे है।विद्यार्थियों को केम्पेन के बाद ईको ब्रिक्स , प्लास्टिक केन क्राफ्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। आज भी पिंडवाड़ा में इंद्रा कॉलोनी ,आमली रोड एवं विवेकानंद विद्यालय में केम्पेन व प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।बेकार से नवाचार सब्जेक्ट पर वेस्ट चीजे हे उनसे कैसे पुनः उपयोग करे विषय पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चो ने कागज पर रंगों से बताया । इसके साथ ही गार्डन में वेस्ट चीजो से कैसे पुनः प्रयोग करे जिससे हमारे पर्यावरण को हम सुरक्षित रख पाए ।कल आबूरोड में विभिन्न विद्यालयों में केम्पेन के साथ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। भाग लेने व विजेता विद्यार्थियों को प्रदर्शनी कार्यक्रम में विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए वाहन की सुविधाएं भी दी जाएगी। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य नवाचार को लेकर रहेगा । इस कार्यक्रम में वन विभाग से अंजू चौहान ,दिल्ली से अयुष एवं दीपेश ने कैम्पेन में सहयोग किया।