अपराजित फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सावन के रंग लहरिया के संग में महिलाओं ने देशभक्ति गीत,राजस्थानी नृत्य, गीतों और बहुत से गेम्स के साथ समां बांधा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से एल डी शर्मा (चेयरमैन आबकारी विभाग )द्वारा की गई । साथ में अथिति पार्षद जय वशिष्ठ ,यस वी कैन के अध्यक्ष आशीष सराफ ,विप्र महासभा अध्यक्ष सुनील शर्मा सभी ने कार्यक्रम में पधारकर हौसला बढ़ाया ।
लहरिया राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है आने वाली पीढ़ी मैं भी हमारे सभ्यता और समझ परंपरा जागृत रहे इसके लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी है।
कार्यक्रम में लहरिया रैंप वॉक, बेस्ट लहरिया, बेस्ट लहरिया क्वीन ,हेयर स्टाइल ,मोस्ट एनर्जेटिक वुमन ,बेस्ट डांस के टाइटल रखे गए ।
कार्यक्रम में संरक्षक विजय अग्रवाल ,सचिव अनिता व्यास ,परितोष शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा । कार्यक्रम के एंकर कुलदीप गुप्ता थे।