अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक आशीष सराफ ने व्यापारियों व उधमियों का आव्हान करते हुए कहा कि ट्रेड लाइसेंस के खिलाफ व्यापारी एकजूटता के साथ बंद को सफल बना कर अपनी ताकत का सरकार को अहसास कराये।
सराफ आज यहा हथरोई में होटल रतनगढ पैलेस में जयपुर के व्यापारियों व उधमियों की आयोजित मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए लाईसेंस को रद्द कराने के लिए 11सितबंर को सम्पूर्ण जयपुर को ऐतिहासिक बंद कर सरकार को सबक सिखाये ताकि भविष्य में सरकार दुबारा से व्यापारियों के खिलाफ कोई कानून नहीं ला सके ।
जयपुर जिला कार्यकारिणी के आव्हान पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अरटिया के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत ने कहा कि सरकार द्वारा लाये गये इस काले कानून को रद्द करवाने के लिए व्यापारियों को एकजूटता के साथ जयपुर बंद को सफल बनाना है । जयपुर जिला कार्यकारिणी के आव्हान पर आयोजित आयोजित मीटिंग में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री अनिल सिंघल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बियाणी प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील गनेडीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष जगन्निधी जत्ती ने भी सम्बोधित करते हुए 11 सितंबर को जयपुर बंद का आह्वान किया ।
संचालन जयपुर जिला महामंत्री सीए आशीष गुप्ता व पंकज बजाज ने किया ।
इस अवसर पर आरटिया जयपुर के पदाधिकारी ललित भारद्वाज, महेंद्र अग्रवाल,राजन जैन, सतीश समुराईवाले, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र तंवर, मनीष खण्डेलवाल,शरद खण्डेलवाल, आदर्श गुप्ता,कमल ललवानी, अनिल खण्डेलवाल, संदीप अग्रवाल, अनिल विजयवर्गीय,नितीन अग्रवाल किशन डालमिया, सुमित भार्गव दिनेश कट्टा अमित मोदी रजत माथुर,विनय शंकर दुबे पियूष सैनी गोरव, अनिल मेहता, ऋषि शर्मा, अरुण दुबे, अजीत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
कोराना गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित मीटिंग में बंद को लेकर तैयार किए गए पोस्टर पम्पलेट स्टीकर व बैनर का मंचस्थ अतिथियों ने विमोचन कर बंद को सफल बनाने के लिए जयपुर के अलग अलग इलाकों के लिए टीम का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा कार्यकारिणी के नवमनोनीत पदाधिकारी सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए ।