-नए वर्ष की शुरुवात में लगातार हुई दूसरी कार्रवाई
– हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
- 531 कार्टन शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
-परिवहन में प्रयुक्त कन्टेनर व एस्कोर्टिंग कर रहे मिनी ट्रक टाटा को भी किया जब्त
आबूरोड।
एंकर: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी हिम्मत अभिलाष टॉक के नेतृत्व जिले के मुख्य मार्गों से गुजरात मे हो रही शराब सिरोही जिला पुलिस एक्शन मोड में है।
डीएसटी टीम व सदर पुलिस ने किवरली टोल नाके पर शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 531 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा। शराब से भरे कन्टेनर की एस्कोर्टिंग कर रहे एक मिनी ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने कन्टेनर चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस एसपी हिम्मत अभिलाष टॉक के निर्देश पर माउंट आबू वृताधिकारी प्रवीण कुमार के सुपरविजन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आबूरोड थानाधिकारी निरीक्षक देवीसिंह, डीएसटी टीम प्रभारी चंपाराम मय टीम ने गुरुवार तड़के मुखबीर की सूचना पर आबूरोड सदर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ट्रक कंटेनर व एक एस्कोर्टिंग कर रहे मिनी ट्रक टाटा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। हरियाणा निर्मात अवैध अंग्रेजी शराब की 531 पेटी को जब्त किया। चालक निवासी उदयपुर अम्बामाता थाना जिला उदयपुर निवासी प्रकाश पुत्र गोवर्धन देवासी वबावली कला पुलिस थाना चौहटन जिला बाड़मेर निवासी विक्रम सिंह पुत्र दलपतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया