सुबोध स्कूल स्थित स्पोफिट बैडमिंटन अकैडमी में चल रहे ट्रांसफार्म स्पोफिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज रिकॉर्ड 250 मैच खेले गए
अंडर 11 बालक वर्ग का फाइनल उत्कर्ष सिंह व युवराज सिंह खेला जाएगा
अंडर 11 बालक वर्ग में उत्कर्ष सिंह ने सेमीफाइनल में हर्ष को 12- 15 15 -10 ,15- 14 से हराया वही दूसरे सेमीफाइनल में युवराज सिंह ने धीर चौधरी को 15- 10,14- 15,15-4 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया
अंडर 15 बालक वर्ग में अरनव शर्मा व गुरतेज के बीच फाइनल खेला जाएगा वही अंडर 13 बालक वर्ग में अभिषेक व रोहित शर्मा के बीच फाइनल खेला जाएगा बालिका वर्ग में अंडर-17 सेमीफाइनल में पूनम स्वामी ने पारुल को 15- 11, 15- 13 से तथा तथा दूसरे सेमीफाइनल में काव्य स्वामी ने बेनीवाल को 15-8 ,15-10 से हरा फाइनल में प्रवेश किया वही महिला एकल प्रतियोगिता में पारुल व सीमा शर्मा के बीच फाइनल खेला जाएगा पारुल ने पूनम शर्मा को सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष में 10-15, 15-6,15-11 से हराया वहीं सीमा शर्मा ने सुमन शर्मा को 15- 14, 7 -15 ,15 10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
90 प्लस वर्ग में अनिल जैन व निकुंज छिपा की जोड़ी ने निर्बल धाकड़ व राजेश को 12 -15 14 -15 सेहरा दूसरे राउंड में प्रवेश किया
इसमें बालक बालिका वर्ग के मैच खेले गए ऑर्गेनाइजिंग सचिव गोविंद मियांमी के अनुसार जूनियर सीनियर के सभी मैच फदर शटल से खेले गए