राजधानी जयपुर में बैडमिंटन संघ जयपुर की ओर से जयपुर बैडमिंटन लीग 2021 का आयोजन किया जा रहा है । जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत ने बताया कि जिला स्तर की ये अब तक की सबसे बड़ी लीग होनें जा रही है..जिसका प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ये लीग 27 मई से 31 मई2021 तक चलेगी। जिसका आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में होगा। इस लीग में कुल 8 टीमें भाग लेंगी जिसमें सभी टीमों में आठ खिलाड़ी और एक सेलिब्रिटी होगें। जयपुर जिला संघ द्वारा आयोजित इस लीग में जयपुर के नामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। कन्दर्प चौबे ने बताया कि जयपुर जिले के खिलाड़ियों को उच्छ स्तर पर दर्शाने के लिए सेलिब्रिटीज के साथ खेल का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस पहल से जिले के सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ेगा। लीग में एक मैंस सिंगल, एक वुमन सिंगल, मैन्स डबल और मिक्स डबल्स इवेंट का आयोजित होंगे। लीग में एक इवेंट 8 सेलिब्रिटिज के बीच भी होगा। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस लीग में प्लेयर्स से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जा रही है।
https://www.facebook.com/watch/?v=189330222552215