जयपुर. पृथ्वीराज नगर मानसरोवर में स्थित एक बेसमेंट खोदते समय ढाई मंजिला दुकान ढह गई। गनीमत ये रही कि उस समय दुकान में 3 लोग मौजूद थे और वे दुकान के गिरने से 5 मिनट पहले ही वह बाहर निकले थे। ये तीन दुकान के जब अंदर थे तब दुकान धीरे-धीरे हिलने लगी थी। इसके बाद वे दुकान से बाहर आ गए और उसके 5 मिनट बाद ही दुकान ढह गई। इस दुकान में नीचे सैलून संचालित था, जबकि ऊपर ड्राइ फ्रूट की पैकिंग का काम होता है।
सैलून की दुकान चलाने वाले विष्णु सैनी ने बताया कि उसकी दुकान के पास ही खाली दो दुकानों की जमीन पर दुकान बनाने के लिए करीब 10 फीट गहरा बेसमेंट खोद दिया। बेसमेंट खुदवाने वाले गोपाल सैनी को मैंने मना भी किया था कि इतनी गहराई में बेसमेंट न खोदे, वरना दुकान गिरने का खतरा रहेगा, लेकिन वह नहीं माना। कल रात करीब 8:30 बजे दुकान में एक ग्राहक अपने बच्चे के साथ कटिंग करवाने आया तो दुकान में कुर्सी और अन्य सामान हिलने लगे और चर-चर की आवाज करने लगे। इसके बाद मेरी दुकान में काम करने वाला हैल्पर और दोनों कस्टमर बाहर आ गए।
खाना खाने गया था घर
दुकान संचालक विष्णु ने बताया कि वह खाना खाने के लिए दुकान से करीब 100 मीटर दूर घर गया था। इसी बीच हैल्पर का फोन आया कि दुकान की कुर्सीयां और सामान हिल रहे है और दुकान से चर-चर की आवाज आ रही है। मैं बीच में ही खाना छोड़कर वापस गया तब देखा तो दुकान भरभराकर गिर चुकी थी। दुकान गिरने के बाद इसकी सूचना जयपुर नगर निगम को दी, जहां से एक टीम आई और बेसमेंट में गिरे मलबे को हटाया