मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान के घर खाया खाना पार्टी का बूथ अध्यक्ष बाबूलाल डागर के घर अज़यराजपूरा बगरू में विकसित भारत संकल्प यात्रा के बाद गाँव में पहुंचे सीएम वहाँ पर बाजरे की रोटी, दही , सब्ज़ी ,और लहसुन की चटनी का स्वाद लिया साथ में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा बगरू विधायक कैलाश वर्मा मौजूद रहे ।