चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पूर्वी राजस्थान में आकर कमजोर पड़ गया राजस्थान राज्य के जालोर पाली सिरोही राजसमंद बाड़मेर जिला में बारिश से हालात अभी भी खराब है
जालोर के सांचौर में बाढ़ पाली के कुछ इलाके में बाढ़ आ गई प्रदेश में पाली जिले में देखा जाए तो जयपुर अहमदाबाद हाईवे सोमवार को 18 घंटे बाद सुचारू हो पाया सांचौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का संकट गहराया बूंदी जिले के उगेल गांव में पानी घुस गया नैनवा क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से कनक सागर तालाब की पाल सती ग्रस्त हो गई पुष्कर में 12 घाटों की आंतरिक परिक्रमा बंद कर दी गई है
तूफान ने राज्य के 56 बांधों को लबालब कर दिया पिछले 3 दिन हुई बारिश से प्रदेश के बांधों में 660 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आया यह इतना पानी है जिससे बीसलपुर बांध का 66 परसेंट से ज्यादा हिस्सा भर जाए जबकि 15 जून को केवल 3 बांध ही भरे थे वही बड़े बांधों में बीसलपुर में 21 सेंटीमीटर पानी पहुंचा है यानी जयपुर टो अजमेर के एक करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए 11 दिन का पानी अतिरिक्त स्टोरेज हो गया
आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश पाली के उठाना में 530 21 इंच सिरोही के शिवगंज में 14 इंच टोंक के नगरफोर्ट में 12 पॉइंट 6 इंच राजसमंद के गढ़बोर में 15 इंच बारिश दर्ज की गई सोमवार को टोंक जयपुर सवाई माधोपुर करौली सहित आसपास क्षेत्रों में तेज बारिश हुई अजमेर में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
(रिपोर्ट- रोशन गर्ग, पाली)