जी हाँ जिस प्रकार से भाजपा नए नए प्रयोग कर राजस्थान में सत्ता पलटने की कोशिशें कर रही है उससे ये साफ जाहिर है कि राजस्थान में भाजपा की दूसरी लिस्ट में भी कई सांसद व केंद्रीय मंत्री के नाम सामने आ सकते है जिसमें से अश्विनी वैष्णव सबसे बड़े डार्क हॉर्स हो सकते है ।
हालांकि वैष्णव के लिए ये आसान नही है क्योंकि यहाँ पर चुनौती बहुत ज़्यादा है ।
जुलाई 2019 में ओडिशा से राज्यसभा सांसद के तौर पर चुने जाने से पहले अश्विनी वैष्णव बतौर एक ब्यूरोक्रेट (आईएएस अधिकारी) कई बड़ी जिम्मेदारियां उठा चुके हैं. वे 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव भी रह चुके हैं. हालांकि अश्विनी वैष्णव को बतौर अगला मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जाना आसान नहीं है.