देश में जल्द ही गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत होगी. इसका मतलब ये है की आप शेयरों की तरह की सोना भी खरीद और बेच सकेंगे. आर्थिक मामलों के जानकार इसे सरकार का बड़ा फैसला मान रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में गोल्ड एक्सचेंज बनाने का ऐलान किया है. इस एक्सचेंज का रेगुलेशन भी BSE और NSE की तरह ही सेबी ही करेगा. इस गोल्ड एक्सचेंज में भी BSE और NSE की तरह ही ट्रेडिंग होगी.
रीटेल इनवेस्टर्स को मिलेगा फायदा
आर्थिक जानकारों के मुताबिक सरकार के इस फैसले से सोने में पैसा लगाने वालों में रीटेल इनवेस्टर्स की संख्या बढ़ेगी. सरकार के इस फैसले से सोने में निवेश करने में पारदर्शिता बढ़ेगी. अनिश्चिता के दौर में सुरक्षित निवेश के तौर पर बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स सोने में निवेश करते हैं. मौजूदा समय में सोने में निवेश को लेकर कोई नियामक नहीं है. केवल बाजार के दायरे में आने वाले गोल्ड ईटीएफ सेबी के नियामकीय दायरे में हैं. वित्त मंत्री ने निवेशकों की रक्षा के लिये एक निवेशक चार्टर लाने का भी प्रस्ताव किया है. यह सभी वित्तीय संस्थानों में निवेशकों के अधिकार के बारे में होगा.