वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, यह बजट विकास को प्रोत्साहन देता है. उन्होंने कहा, 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि सरकार आर्गेनिक खेती पर जोर देगी. इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत इस साल 60 हजार घर और बनाए जाएंगे. साथ ही 60 लाख लोगों को सरकार रोजगार देगी
बजट की बड़ी बातें
– ‘कोरोना लहर से जूझ रहा है. लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है’.
– ‘आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है’.
– LIC के जल्द आईपीओ आने की उम्मीद.
– 25 साल की बुनियाद का बजट
– 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी.
– 5 नदियों को जोड़ा जाएगा.
– महिलाशक्ति के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी.
– ई पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.
– डाक घरों में एटीएम की सुविधा मिलेगी.
– नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के नियमों को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं. अब कंपनियों के रजिस्ट्रेशन तेजी से हो पाएंगे.
– 1486 कानूनों के निरस्त होने के बाद अब Ease of Doing Business 2.0 लॉन्च किया जाएगा.
– 44,605 करोड़ रुपए की केन बेतवा योजना को चलाया जाएगा. इससे 9.0 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 62 लाख लोगों को पेयजल और 103 मेगावाट हाईड्रोपावर और 27 मेगावाट सोलर पावर ऊर्जा का उत्पादन होगा.
इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव नहीं.
– आईटीआर में गड़बड़ी होने पर 2 साल तक सुधार कर सकेंगे.
– दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट
– एनपीएस में योगदान 14% तक हो सकेगा.
– कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट
– स्टार्टअप को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव
– वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) से कमाई पर लगेगा 30% टैक्स
– क्रिप्टो करंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा
– कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा.
– तराशे और पॉलिश किए गए हीरों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा.
ये सामान हुआ सस्ता
चमड़े का सामान, खेती के सामान, मोबाइल, चार्जर, हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी. दरअसल, सरकार ने कुछ सामानों ने कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है.
डिजिटल रुपए लॉन्च करेगा आरबीआई
आरबीआई 2022-2023 में डिजिटल रुपया लॉन्च करेगी. इसे ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके जारी किया जाएगा. वित्त मंत्री के मुताबित, इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी.
80 लाख घर, 3.8 करोड़ घरों में स्वच्छ जल का ऐलान
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60,000 घरों की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के रूप में पहचान की जाएगी. 2022-23 में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसके अलावा 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों को हर घर नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 60,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत 5.5 करोड़ घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया है.
किसानों के लिए हुए ये बड़े ऐलान
– एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी.
– साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
– तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार.
– ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर.
– किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
– सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर.
– गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
– रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना शुरू की जाएगी.
– एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा.
– खेती में मदद करेगा ड्रोन.
– किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी.