केंद्र सरकार का बजट आम नागरिक को राहत देने वाला बजट नहीं है, हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है। बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी कम करने को लेकर कोई ठोस कार्य योजना बजट में नहीं है।
मनरेगा आवंटन में भी लगभग 33% की कटौती कर दी गई है। बजट में MSP पर कुछ भी नहीं बोलना किसानों के साथ छलावा है। भाजपा सरकार ने बजट के जरिए अमीरी-गरीबी की खाई पाटने को लेकर थोड़ी भी कोशिश नहीं की है।
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल योजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की राजस्थान की कई सालों से मांग रही है, उसको भी इस बजट में नजरअंदाज कर दिया गया है।
यह राजस्थान और प्रदेश की जनता के साथ केंद्र सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया है।